19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस विकेट पर लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था : टेलर

न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान रॉस टेलर ने कहा है कि भारत के खिलाफ कोलकाता की पिच पर लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था जिस कारण पहली पारी में 100 से अधिक रन से पिछडऩे के बाद उनकी टीम वापसी के लिए जूझती रही।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nikhil Sharma

Oct 04, 2016

 Ross taylor

Ross taylor

कोलकाता। टेलर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब भी पहली पारी में आप 100 रन से पिछड़ते हो तो दूसरी पारी में शुरू में विकेट लेने के बावजूद वे 150 रन से आगे होते हैं और हम जानते थे कि इस विकेट पर लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा।

कप्तान ने कहा, बेहतर होता कि हम कुछ और रन बनाते और यदि भारत की बढ़त इतनी अधिक नहीं होती और उसका स्कोर तब तीन विकेट पर 40 रन होता तो फिर आप उनकी बराबरी पर पहुंचने के लिए खेलते। लेकिन कई अगर मगर रहे और आखिर में सचाई यही है कि हमें एक बेहतर टीम ने हराया।

टेलर ने कोलकाता की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों को मुश्किल करार देते हुए कहा, निश्चित तौर पर मैंने पहले कभी इतनी गर्मी में कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली। उनके भी कई बल्लेबाज और गेंदबाज थकान महसूस कर रहे हैं। बहुत गर्मी और उमस थी। विराट कोहली ने बताया कि इंदौर में कुछ ठंडा होगा इसलिए मैं खुश हूं।

कीवी बल्लेबाज ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्विमान साहा की तारीफ करते हुए कहा, साहा की दोनों पारियों में नाबाद अर्धशतक से उनकी टीम बैकफुट पर चली गई। महत्वपूर्ण क्षणों में जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण होता है। जब मैच संतुलन में था तब साहा ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की। इन दो अर्धशतकों से हम बैकफुट पर चले गए।

ये भी पढ़ें

image