पूरव और दिविज ने इससे पहले क्वॉर्टर फाइनल में आॅस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जर और अर्जेंटीना के रैंजो ओलिवो को लगातार सेटों में 6-4, 7-5 से हराया था। उधर एक और भारतीय जोड़ी रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुनचेझियन ने अमेरिका के जेम्स सेरेतानी और आॅस्ट्रिया के फिलिप ओसवाल्ड को कड़े संघर्ष में 6-2, 3-6, 12-10 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। बोपन्ना और जीवन ने यह मुकाबला एक घंटे 12 मिनट में जीता।