15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धब्बे, झुर्रियां..मुहांसे हो जाएंगे गायब, बस थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं

टूथपेस्ट से केवल दांत चमकते हैं, यही पता है, तो जान लें कि टूथपेस्ट से चेहरा भी चमकता है। यह त्वचा की रंगत निखारता है। दाग-धब्बे दूर करता है।  त्वचा का पिगमेंटेशन भी करता है, जिससे आप अच्छे दिखते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Mar 31, 2015


टूथपेस्ट से केवल दांत चमकते हैं, यही पता है, तो जान लें कि टूथपेस्ट से चेहरा भी चमकता है। यह त्वचा की रंगत निखारता है। दाग-धब्बे दूर करता है। त्वचा का पिगमेंटेशन भी करता है, जिससे आप अच्छे दिखते हैं।


एक टेबलस्पून टूथपेस्ट में थोड़ा सा नीबू का रस मिलाकर पैक की तरह चेहरे पर लगाएं। रंग निखरेगा। कुछ दिनों ऐसा करके देखिए। मुहांसों से परेशान हैं, तो उन पर नियमित पेस्ट लगाएं। मुहांसे खत्म हो जाएंगे और दाग भी नहीं दिखेगा।



दाग-धब्बों रहित त्वचा पाने के लिए टूथपेस्ट बेस्ट है। इसके लिए टूथपेस्ट और दूध का मिश्रण बनाकर चेहरे पर लगाएं। फर्क कुछ दिनों में खुद महसूस करेंगी। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि झुर्रियों को टूथपेस्ट से कम किया जा सकता है। थोड़ा सा टूथपेस्ट झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें। सुबह धो लें। चेहरा अच्छा दिखेगा।


काले धब्बे टूथपेस्ट से हल्के हो जाते हैं। टूथपेस्ट में टमाटर का रस मिलाकर लगाएं। और तो और टूथपेस्ट से चेहरे की गहरी रेखाओं को दूर किया जा सकता है। टूथपेस्ट को पानी में मिलाकर इस्तेमाल में लाएं।


चेहरे के बाल हटाने हैं, तो टूथपेस्ट, नींबू, नमक व चीनी के मिश्रण बना लें। इस मिश्रण से त्वचा पर ऊपर की ओर मालिश करें। फिर मुंह धो लें।