20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल के सह-संस्थापक का उडऩ कार बनाने का सपना

लैरी ने उडऩ कार के निर्माण के लिए दो स्टार्ट-अप में निवेश किया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jun 11, 2016

Larry Page

Larry Page

न्यूयॉर्क। कई अरबपति अपने बचपन के सपने पूरे करने के लिए अपना पैसा खर्च करते हैं। अमरीकी अंतरिक्ष कंपनी, स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलोन मस्क और अमरीकी अरबपति जेफ बेजोस ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, जिनका उद्देश्य अपने धन का इस्तेमाल रॉकेट और रोबोट्स बनाने में करना है। गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज के सपने अपने बाकी अरबपति समकक्षों से कुछ अलग हैं।

मीडिया कंपनी 'ब्लूमबर्ग' की हालिया रपट के मुताबिक, इनका सपना उडऩ कार बनाने का है। रपट के मुताबिक, लैरी ने उडऩ कार के निर्माण के लिए दो स्टार्ट-अप में निवेश किया है, हालांकि इसका कारण अभी अज्ञात बना हुआ है और लैरी ने इस पर गोपनीयता बनाए रखने का आग्रह किया है।

ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इन दो स्टार्ट-अप में से एक जी.एरो ने प्रोटोटाइप विमान की जोड़ी का निर्माण किया है, जिसका वह नियमित रूप से परीक्षण कर रहे हैं। यह वाहन सामान्य विमानों की तरह ही लगता है, लेकिन यह एकल सवारी वाला विमान है।