समाचार

हाइरिस्क प्रसूताओं से बोले कलेक्टर, जिला अस्पताल में ही सोनोग्राफी कराएं, न हो तो मुझे बताओ

-बटियागढ़ में आयोजित सुरक्षित मातृत्व शिविर का कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश

less than 1 minute read
Jul 10, 2025

दमोह. जिले की तहसील बटियागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित मातृत्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर भी पहुंचे। उन्होंने शिविर का जायजा लिया। गर्भवती महिलाओं से बात की। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत महिलाओं को समुचित देखरेख और सुविधाएं देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को समय पर जरूरी जांचें, सलाह और पोषण से जुड़ी जानकारी दी जाए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में स्टाल, गर्भवती और शिशुवती माताओं को दिए जाने वाले उपचार, जांच, दवाओं आदि का जायजा लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया, तहसीलदार योगेंद्र चौधरी, बटियागढ़ बीएमओ डॉ. महेश लोधी, डॉ. मकबूल अहमद विशेष रूप से मौजूद रहे।
हाइरिस्क प्रसूताओं की जिला अस्पताल में होगी सोनोग्राफी
शिविर के दौरान कलेक्टर को कई प्रसूताएं ऐसी मिली, जो हाइ रिस्क जोन में आ चुकी थीं। सोनोग्राफी जांच न कराने की बात मालूम चली। उन्होंने सभी को जिला अस्पताल जाकर सोनोग्राफी की जांच कराने के लिए कहा। इस संबंध में सिविल सर्जन को भी निर्देशित किया है।

इंतजाम में नहीं हो लापरवाही

कलेक्टर श्री कोचर ने बीएमओ को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को नाश्ते और पानी आदि बुनियादी सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े। जहां महिलाएं बैठी हों, वहीं यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा शिविर में आने वाली हर गर्भवती महिला के साथ आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है, ताकि सही जानकारी और सहयोग मिल सके।

Published on:
10 Jul 2025 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर