19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यू युरेका, रेडीमी नोट व डिजायर फोन में से कौन सा बेहतर?

यह देखना काफी रोचक होगा कि इन तीनों फोन में से कौन सा फोन सबसे बेहतर साबित होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Super Admin

Jan 31, 2015

नई दिल्ली। हाल ही ताइवानी स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने एक नया बजट फोन डिजायर 526प्लस डयूल सिम बाजार में उतारा है। यह फोन एक ऑक्टाकोर फोन है।

इस सेग्मेंट के दो फोन शाओमी नोटमी 4जी और माइक्रोमेक्स यु यूरेका पहले से ही बाजार में उपलब्ध हैं।

ऎसे में यह देखना काफी रोचक होगा कि इन तीनों फोन में से कौन सा फोन सबसे बेहतर साबित होगा।

डिजाइन एंड डिस्प्ले

डिजायर का 4.7 इंच का फोन स्क्रीन युरेका और रेडमी नोट के 5.5 इंच स्क्रीन के मुकाबले छोटा है।

युरेका का मैट फिनिश बैक बाकी दोनों से लुक में बेहतर लगता है।

डिस्प्ले के मामले में रेडमीनोट बाकी दोनों से बाजी मारता लगता है। इसी तरह अगर बॉडी क्वालिटी की बात की जाए तो रेडमीनोट सब से बेहतर है।

हार्डवेयर

यू युरेका फोन बाकी दोनों ही फोन से फास्ट और स्मूथ फोन मालूम पड़ता है। इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन, मल्टीमीडिया और गेमिंग एक्सपीरियंस भी सबसे बेहतर है।

सॉफ्टवेयर
यू युरेका का सायनोजन ओएस इंटरफेस और इंप्लीमेंटेशन के मामले में डिजायर के एंड्रॉयड और शाओमी के एमआईयूआई से काफी बेहतर है।

हालांकि एमआईयूआई के थीम और वॉलपेपर ज्यादा बढिया दिखाई देते हैं।

कैमरा

यू युरेका का 13 एमपी कैमरा की इमेज क्वालिटी बाकी दोनों फोन कैमरा से बेहतर है।

प्राइस
8999 रूपए में उपलब्ध यू युरेका सबसे ज्यादा कीमत वसूल फोन है। यह लेटेस्ट हार्डवेयर, शानदार कैमरा और बदले जा सकने वाले सॉफ्टवेयर से लैस है।

10400 रूपए वाला एचटीसी बेहतर आफ्टर सेल सपोर्ट देता है।

एचटीसी