19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिछले आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी युवराज की DD से छुट्टी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजियों ने अगले सीजन के लिए गुरुवार को कई बड़े खिलाडिय़ों को मुक्त कर दिया, जिनमें युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, इशांत शर्मा और डेल स्टेन शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Dec 31, 2015

Yuvraj singh

Yuvraj singh

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजियों ने अगले सीजन के लिए गुरुवार को कई बड़े खिलाडिय़ों को मुक्त कर दिया, जिनमें युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, इशांत शर्मा और डेल स्टेन शामिल हैं।

पिछले संस्करण के लिए 16 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि पर युवराज को खरीदने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने उन्हें नौवें संस्करण के लिए मुक्त कर दिया। युवराज ने आठवें संस्करण में डेयरडेविल्स के लिए 14 मैच खेले और 19 के औसत से 248 रन बनाए। आठवें संस्करण में उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन रहा।

किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सहवाग को मुक्त कर दिया। डेयरडेविल्स के लिए पहले खेल चुके सहवाग बीते संस्करण में सिर्फ 99 रन बना सके। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का प्रदर्शन भी बीते वर्ष खराब रहा, जिसके चलते उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को उन्हें मुक्त करने का फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी सनराइजर्स के लिए बीते संस्करण में खास नहीं कर सके। स्टेन ने सनराइजर्स के लिए आईपीएल-8 में छह मैच खेले और सिर्फ तीन विकेट चटकाए।

आईपीएल-9 के लिए खिलाडिय़ों को कायम रखने और मुक्त करने के लिए स्थानांतरण सत्र गुरुवार को संपन्न हो गया।

ये भी पढ़ें

image