
Dhoni Kohli
नई दिल्ली। कानपुर में
रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए पहले एकदिवसीय मुकाबले की पूर्व
संध्या पर एकदिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बीच
अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल करने को लेकर जोरदार बहस हुई थी।
भारत को वह
मैच पांच रनों से हारना पड़ा था। उस मैच के लिए आश्चर्यजनक तौर पर रहाणे को अंतिम
एकादश में शामिल भी किया गया था। रहाणे ने अपने चयन को सार्थक साबित करते हुए 60 रन
बनाए थे और रोहित शर्मा (150) के साथ दूसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की
थी।




Published on:
12 Oct 2015 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
