इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिशा ने समंदर के अंदर किए गए योगा की एक वीडियो हाल ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसे लेकर बवाल खड़ा हो गया है। इस वीडियो में वो बिकिनी में नजर आ रही हैं और समुद्र में योग कर रही हैं। हम आपको बता दें कि इस वीडियो को पोस्ट किए अभी महज 7 घंटे ही हुए है, लेकिन यह अब तक 4.50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही दिशा ने फिल्म के कई और वीडियो पोस्ट किए हैं, लेकिन उन्हें कोई खास तवज्जो नहीं मिली, जितनी की उनके हॉट योगा को मिल रही है।