25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक जैसा है इंसान और कुत्ते का दिमाग!

कुत्ता इंसान का सबसे वफादार जानवर होता है। कई लोग मानते हैं कि कुत्ता उनका मूड भांप लेता है।

2 min read
Google source verification

image

Super Admin

Jan 16, 2015

बर्लिन। कुत्ता इंसान का सबसे वफादार जानवर होता है। कई लोग मानते हैं कि कुत्ता उनका मूड भांप लेता है। अब वैज्ञानिकों ने कहा है कि आवाज में छुपी भावनाओं को पहचानने में कुत्ते और इंसान का दिमाग एक जैसा होता है।

हंगरी के वैज्ञानिकों ने कुत्ते और इंसान की दोस्ती को समझने के लिए कुत्तों के दिमाग का एमआरआई टेस्ट किया। रिसर्च में पता चला कि कुत्ते इंसान की आवाज में छिपे गुस्से, दुख, प्यार या खुशी को भांप लेते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक शायद इसी वजह से कुत्ते और इंसान के बीच इतनी गहरी दोस्ती हुई।

एक जैसा है तंत्र
बुडापेस्ट की इयोटवोएस लोरांड यूनिवर्सिटी की इस रिसर्च की प्रमुख डॉक्टर एटिला एनडिक्स कहती हैं कि हमें लगता है कि भावनात्मक जानकारी की प्रोसेसिंग के मामले में कुत्ते और इंसान का तंत्र एक जैसा है। ये तंत्र एक ही ढंग से आवाज में छुपी भावनाओं का विश्लेषण करता है।

रिसर्च के दौरान वैज्ञानिकों ने 22 इंसानों और 12 कुत्तों पर परीक्षण किया। दोनों को 200 से ज्यादा आवाजें सुनाई गईं। इस दौरान इंसान और कुत्तों के मस्तिष्क में हुई हलचल एक सी थी। दोनों को जब एक दूसरे की अलग अलग तरह की आवाजें सुनाई गईं तो भी उन्हें एक दूसरे के मूड का भी पता चल गया।

पता चली कार्यप्रणाली
डॉक्टर एनडिक्स कहती हैं कि हमें ये अच्छे से पता है कि कुत्ते अपने मालिक की भावनाओं को बड़ी अच्छी तरह समझते हैं। हमें ये भी पता है कि मालिक भी कुत्ते के बदले मूड को पहचान लेते हैं, लेकिन अब यह समझ आ गया है कि ऎसा कैसे होता है।

दुनिया में कुत्तों की 400 से ज्यादा किस्में हैं। इतनी किस्में किसी और स्तनधारी की नहीं हैं। इस बात पर मतभेद हैं कि इंसान और कुत्ते कब एक दूसरे के साथ आए।

लेकिन वैज्ञानिक यह जरूर मानते हैं कि लाखों साल पहले पालतू पशु के रूप में इंसान ने सबसे पहले भेडिये से ही दोस्ती हुई। रिसर्चरों के मुताबिक कुत्ते अपने मालिक की हर तरह से मदद करने की भी कोशिश करते हैं।

अगर उन्हें सिखाया जाए तो वो कई काम आराम से करते हैं, अगर न सिखाया जाए तो मदद की एकतरफा कोशिश में वो शैतानी करते दिखाई पड़ते हैं।