18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईस्टर वीकेंड में Batman VS Superman ने तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड

पिछले शुक्रवार रिलीज हुई बैटमैन वर्सेज सुपरमैन ने धूम मचा रखा है, कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है... हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर एक रिपोर्ट...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Mar 29, 2016

batman vs superman

batman vs superman

लॉस एंजेलिस। जैक स्नाइडर निर्देशित सुपरहीरो फिल्म बैटमन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस ईस्टर सप्ताहांत के दौरान 17 करोड़ डॉलर की कमाई कर सकती है और उत्तरी अमेरिका में यह फिल्म सर्वाधिक कमाई करनेवाली फिल्मों में शीर्ष पर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन में हेनरी काविल, क्लार्क केंट/सुपरमैन की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि बेन एफलेक, ब्रुस वायने/बैटमैन की भूमिका में हैं। यह वार्नर ब्रदर्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।

बैटमैन व सुरपमैन के बीच मुकाबला देखने को दर्शक बेहद उत्सुक थे, जिससे फिल्म को ईस्टर के दौरान सबसे बड़ी शुरुआत मिली। इसने ईस्टर के दौरान ही रिलीज हुई फिल्म फ्यूरियस 7 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिसने 14.72 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।

स्टूडियोज के अनुमानों व कॉमस्कोर द्वारा की गई तुलना के मुताबिक, बीते सप्ताहांत फिल्म जूटोपिया 2.31 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर चली गई और माई बिग फैट ग्रीक वेड्डिंग 21.81 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ तीसरे पायदान पर चली गई। फिल्म मिराकल्स फ्रॉम हेवेन एंड द डाइवर्जेट सीरीज : एलिगंट 95 लाख डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर चली गई।

ये भी पढ़ें

image