scriptसब्जीमंडी पर दो कराेड़ रुपए खर्च करनेे के बाद भी सड़कों पर बिक रही सब्जियां | Patrika News

सब्जीमंडी पर दो कराेड़ रुपए खर्च करनेे के बाद भी सड़कों पर बिक रही सब्जियां

दुकानें, टीनशेड व अन्य संसाधान बेकार व जर्जर हो चुके हैं। दूसरी और नगर की सड़कों पर सब्जी की दुकानें लग रही है।

Feb 12, 2025 / 10:52 am

jagdish paraliya

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने अकलेरा में सब्जीमंडी के लिए 2008 में 16 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। इस पर नगरपालिका ने सब्जीमंडी का निर्माण कराया लेकिन यहां सब्जीमंडी का संचालन शुरू ही नहीं हो पाया। इस बीच सरकारें भी बदली लेकिन सब्जी मंडी के हालात नहीं बदले जा सके है। ऐसा नहीं है कि सब्जी विक्रेताओं को इसमें बैठाने के प्रयास नहीं हुए।
अकलेरा नगरपालिका ने करीब 2 करोड़ रुपए खर्च कर सब्जीमंडी का निर्माण कराया। 2008 में बनी इस सब्जीमंडी में 16 साल भी वीरानी छाई हुई है। यह बनी दुकानें, टीनशेड व अन्य संसाधान बेकार व जर्जर हो चुके हैं। दूसरी और नगर की सड़कों पर सब्जी की दुकानें लग रही है। इससे न केवल गंदगी पसर रही है, वरन रोज जाम के हालात भी बन रहे हैं।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने अकलेरा में सब्जीमंडी के लिए 2008 में 16 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। इस पर नगरपालिका ने सब्जीमंडी का निर्माण कराया लेकिन यहां सब्जीमंडी का संचालन शुरू ही नहीं हो पाया। इस बीच सरकारें भी बदली लेकिन सब्जी मंडी के हालात नहीं बदले जा सके है। ऐसा नहीं है कि सब्जी विक्रेताओं को इसमें बैठाने के प्रयास नहीं हुए। प्रशासन ने इस सब्जीमंडी को शुरू करने और सब्जी विक्रेताओं को यहां बिठाने के भरसक प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। अब सड़कों पर सब्जी मंडी चल रही है।

सबसे बड़ी समस्या, खानाबदोश परिवार

इस सब्जीमंडी की वीरानी के पीछे सबसे बड़ी समस्या यहां खानाबदोश परिवारों का जमावड़ा है। इनके जमावड़े से पूरे परिसर में गंदगी पसरी रहती है। इन परिवारों को कई बार हटाया जा चुका है लेकिन रिक्त पड़े यार्ड में व बारिश में यहां आकर जमा हो जाते हैं।

अब तो सड़कों पर हो गया कब्जा

सब्जी विक्रेता सड़क पर दुकानें लगाने लगे तो प्रशासन ने रोक लगाई और सब्जी मंडी के बाहर बैठने की व्यवस्था की। कुछ दिन बाद फिर से सब्जी विक्रेता सड़कों पर आ जमे। इसके बाद प्रशासन ने सब्जीमंडी के सामने रोड पर बैठाने की व्यवस्था की लेकिन इनकी संख्या ज्यादा होने से ये अदालत रोड पर दुकानें लगे। इसके बाद तीन बत्ती चौराहे पर सब्जी की दुकानें लगने लगी। अब हालात ऐसे हो गए कि शाम के समय बारां स्टेट हाइवे से वाहन निकालना किसी युद्ध के जीतने जैसा हो रहा है।

बारां रोड पर लग रहा जाम

बारां रोड स्थित मार्ग पर सब्जी की दुकानों पर भीड़ से दिन में कई बार जाम लग रहा है। पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन मीना ने बताया कि अदालत, उपखंड कार्यालय, महिला बीएड कॉलेज सहित कई कार्यालय व भवन इसी मार्ग पर होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सब्जीमंडी में सब्जी विक्रेताओं को बैठाने के लिए पालिका ने प्रस्ताव लेकर चर्चा शुरू कर दी है । इसके लिए सब्जी मंडी की सफाई व टूट-फूट का काम जल्दी शुरू किया जाएगा। सब्जी मंडी में बैठने के लिए यहां सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है ।
कैलाशी बाई मेघवाल, चेयरमैन, नगर पालिका अकलेरा

Hindi News / सब्जीमंडी पर दो कराेड़ रुपए खर्च करनेे के बाद भी सड़कों पर बिक रही सब्जियां

ट्रेंडिंग वीडियो