लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री व मॉडल पामेला एंडरसन ने पोर्न को सार्वजनिक खतरा बताया है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेब्यॉय पत्रिका की पूर्व प्लेमेट (मॉडल), जिनकी उनके पूर्व पति टॉमी ली के साथ सेक्स टेप 1995 में चोरी हो गए थे, उनका कहना है कि उन्हें इसकी चिंता है कि सेक्स वीडियो कितनी आसानी से इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने चेताया कि स्थिति गंभीर होती जा रही है।