18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पामेला एंडरसन बोली-‘पोर्न हारे हुए लोगों के लिए है’

पामेला एंडरसन ने बोली, 'हमें अपने आप को, अपने बच्चों को यह बताना चाहिए कि पोर्न हारे हुए लोगों के लिए है। यह बोरिंग और वक्त की बर्बादी है।'

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 04, 2016

pamela anderson

pamela anderson

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री व मॉडल पामेला एंडरसन ने पोर्न को सार्वजनिक खतरा बताया है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेब्यॉय पत्रिका की पूर्व प्लेमेट (मॉडल), जिनकी उनके पूर्व पति टॉमी ली के साथ सेक्स टेप 1995 में चोरी हो गए थे, उनका कहना है कि उन्हें इसकी चिंता है कि सेक्स वीडियो कितनी आसानी से इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने चेताया कि स्थिति गंभीर होती जा रही है।


एंडरसन ने रब्बी शमूले बोटीच के साथ 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' के लिए संयुक्त लेख में लिखा, 'पोर्नोग्राफी अब गुमनाम रूप से सर्वसुलभ है और बहुत आसानी से फैल रही है, जो सार्वजनिक खतरा है।'



इस 49 वर्षीय अभिनेत्री के दो बेटे- ब्रैंडन (20) और डेलन (18) ली से हैं। एंडरसन और रब्बी का मानना है कि पोर्नोग्राफी पर लगाम लगाने में काफी देर हो चुकी है, लेकिन उन्होंने लोगों से इस पर चर्चा तथा अपने बच्चों को यह बताने के लिए जोर दिया कि ऐसी सामग्रियों तक पहुंच हारे हुए लोग करते हैं।


उन्होंने लिखा, 'हमें अपने आप को, अपने बच्चों को यह बताना चाहिए कि पोर्न हारे हुए लोगों के लिए है। यह बोरिंग और वक्त की बर्बादी है।'

ये भी पढ़ें

image