
जयपुर। रिंग के आकार की एक ऎसी ट्रेड मील का आविष्कार कर लिया गया है जो आपके कपड़े धोने का काम करेगी।
साऊथ कोरिया के इंडस्ट्रियल डिजाइनर सी हैओंग रू की बनाई इस मशीन में ऎसे डिब्बे लगे होंगे जिनमें गंदे कपड़े भरे जा सकेंगे।
जब जॉगर ट्रेडमिल पर दौड़ेगा तो उसके दौड़ने से पैदा होने वाली उर्जा से यह मशीन चलेगी। इस मशीन की साइज और शेप कुछ ऎसी डिजाइन की गई है कि इसमें कपड़े धोने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एक्सट्रा पॉवर इस मशीन की बैटरी में बतौर इलेक्ट्रिसिटी संचित की जा सकेगी जिसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इस ट्रेडमिल का नाम व्हील रखा गया है। 2014 के इलेक्ट्रोलक्स डिजाइन लैब कंपीटिशन में यह एक एण्ट्री की तरह शामिल की गई है।
सनद रहे कि हर साल होने वाली इस प्रतियोगिता में लोगों के रहने और काम करने के तरीकों में नए प्रयोग आमंत्रित किए जाते हैं।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
