
Fantastic Four Fifty Shades of grey
लॉस एंजेलिस। 'फिफ्टी शेड्स...' और 'फैंटेस्टिक फोर' को 36वें गोल्डन रैस्पबेरी अवॉड्र्स में वस्र्ट पिक्चर (सबसे बुरी फिल्म) वर्ग का अवॉर्ड दिया गया है। पुरस्कार समारोह यहां शनिवार को पैलेस थियेटर में आयोजित किया गया था।
ई.एल. जेम्स की कामुक श्रृंखला पर आधारित 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' को वस्र्ट स्क्रीनप्ले, जेमी डॉरनन के लिए वस्र्ट एक्टर (सबसे खराब अभिनेता) और डकोटा जॉनसन के लिए वस्र्ट एक्ट्रेस (सबसे खराब अभिनेत्री) का पुरस्कार भी दिया गया।
दोनों को सबसे खराब स्क्रीन जोड़ी का पुरस्कार भी दिया गया।
'फैंटेस्टिक फोर' को दो और 'जीत' हासिल हुईं। जोश ट्रैंक को सबसे खराब निर्देशक और सबसे खराब रीमेक का पुरस्कार भी दिया गया। अन्य पुरस्कार विजेताओं में अभिनेता एडी रेडमेयने और कैले क्यूओको शामिल हैं।
Published on:
28 Feb 2016 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
