
fifty shades darker
हॉलीवुड मूवी ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। फिल्म के निर्माताओं ने मूवी के दूसरे पार्ट ‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी वर्ल्ड फेमस बेस्टसेलिंग ‘फिफ्टी शेड्स’ सीरीज पर आधारित है।
गौरतलब है कि ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। वहीं कुछ देशों में मूवी में दिखाए गए उत्तेजक दृश्यों के चलते बैन कर दिया गया था। ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ की तरह ही इस फिल्म में भी दर्शकों को खूब बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे।
अगले पार्ट ‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’ का ट्रेलर पिछली फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे से भी ज्यादा सेंशुअस लग रहा है। एना (डेकौटा जॉनसन) और क्रिश्चियन (जेमी डॉरनैन) के रोमांस के साथ शुरू हुई फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे से अलग इस फिल्म में तीन का तड़का नजर आने वाला है। ट्रेलर देखने के लिए नीचे देखें
Published on:
15 Sept 2016 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
