
Virat Kohli
नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की बल्लेबाजी को सबसे मजबूत पक्ष माना जा रहा था। लेकिन जैसे-जैसे वर्ल्ड कप आगे बढ़ता जा रहा है टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमियां सामने आने लगी है और टीम के लिए चिंता का विषय है। हाल ही में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से एशिया कप जीता था और उसे वर्ल्ड टी 20 का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन यदि भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन पर जल्द ध्यान नहीं दिया तो भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।
रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और युवराज सिंह को टी 20 का धुरंधर खिलाड़ी माने जाते है लेकिन फिलहाल इन सभी खिलाडिय़ों ने अपनी क्षमता अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। भारत ने वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले है और तीन मैंचों में भारतीय बल्लेबाजी विराट कोहली के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है। ये चारो बल्लेबाज तीनों मुकाबलो में फ्लॉप नजर आए। भारतीय बल्लेबाली का आलम ये है कि अब तक खेले मैचों में टीम ने जितने रन बनाए हैं उसमें लगभग 30 प्रतिशत रन तो अकेले कोहली के ही है।
विराट कोहली ने अब तक वर्ल्ड कप में के 3 मैचों में 51 के जबरदस्त औसत के साथ 102 रन बनाए हैं। तो वहीं रोहित ने 3 मैच में 33 रन, धवन ने 30 रन , युवराज ने 31 रन और रैना ने भी सिर्फ 31 रन ही बनाए हैं और इनमें से किसी भी बल्लेबाज की औसत 11 से ज्यादा नहीं है। यानि एक तरफ विराट कोहली के अकेले 102 रन और दूसरी तरफ 4 स्टार बल्लेबाजों के कुल मिलाएं तो 125 रन।
अब तक तो गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और कोहली के हमेशा दीवार की तरह खड़े होने के चलते इन चार बल्लेबाजों पर खास ध्यान नहीं गया है लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ये धुरंधर फ्लॉप होते हैं तो टीम इंडिया को भारी नुकसान चुकाना पड़ सकता है।
Published on:
25 Mar 2016 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
