डिस्क क्लीनअप
डिस्क क्लीनअप विंडोज का बिल्ट इन टूल है जो गैरजरूरी पुरानी फाइल्स को हटाता है। आपके रिसाइकल बिन, टेम्प फोल्डर्स और दूसरी रेंडम सिस्टम फाइल्स को डिलीट करने से काफी स्पेस बचती है। इसके लिए सर्च बार में डिस्क क्लीनअप खोजें। इसे खोलने पर एक नई विंडो नजर आएगी। जिस ड्राइव को क्लीन करना चाहते हैं, उसे चुनें। इसके बाद पीसी कैलकुलेट करेगा कि आप कितना स्पेस बचा सकते हैं। इसके बाद एक लिस्ट नजर आएगी, जो अलग-अलग कैटेगिरी में बताएगी कि कितना स्पेस बचेगा। क्लीन अप सिस्टम फाइल्स पर क्लिक करने पर पुरानी फाइल्स को डिलीट कर पाएंगे।
सिस्टम रीस्टोर की सेटिंग्स में बदलाव
सिस्टम रीस्टोर की मदद से पीसी में हुए सिस्टम चेंजेज को अनडू कर सकते हैं। इससे पर्सनल फाइल्स, ईमेल्स और फोटोज पर कोई असर नहीं होता। इससे आप कुछ समय पहले के कॉन्फिग्रेशन में चले जाते हैं। इसकी मदद से गलत ड्राइवर्स, रजिस्ट्री कीज, सिस्टम फाइल्स और इंस्टॉल्ड प्रोग्राम्स से पीसी को बचा सकते हैं। रीस्टोर प्वॉइंट्स बनाने में इस्तेमाल होने वाली मेमोरी बचाने के लिए कंट्रोल पैनल में जाकर सिस्टम को सलेक्ट करना पड़ेगा। इसमें सिस्टम रीस्टोर पर क्लिक करें और सेटिंग्स में जाएं। इसमें डिस्क स्पेस यूजेज नजर आएगा। इसके स्लाइडर को कम करके आप मेमोरी बचा सकते हैं। यह प्रक्रिया आसान है और इससे पीसी में हुई खराबियों से बाहर निकलने का एक मौका मिलता है।
एप्लीकेशन्स हटाएं
जैसे-जैसे पीसी पुराना होता है, उसमें कई गैरजरूरी एप्लीकेशन्स इंस्टॉल्ड होते जाते हैं। इन्हें हटाने से स्पेस बच सकता है। गेम्स और सॉफ्टवेयर्स के पुराने वर्जन्स भी हटाए जा सकते हैं। इसके लिए सर्च बार में प्रोग्राम्स एंड फीचर्स को खोजना होगा। इसमें पीसी पर इंस्टॉल्ड सभी प्रोग्राम्स की लिस्ट नजर आएगी। लिस्ट को फाइल के आकार के मुताबिक भी देखा जा सकता है। सबसे ऊपर सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर नजर आएगा। गैरजरूरी एप्लीकेशन्स को डिलीट कर सकते हैं। समझ में न आए कि कोई एप्लीकेशन किस खास काम में इस्तेमाल होती है तो ऑनलाइन रिसोर्सेज की मदद लें।
फाइल्स कम्प्रेस करें
विंडोज एनटीएफएस फाइल सिस्टम का इस्तेमाल करता है जो बिल्ट इन फाइल कम्प्रेशन ऑफर करता है। इसमें आप फाइल्स को साधारण तरीके से एक्सेस कर सकते हैं। खास बात है कि कम्प्रेस्ड फाइल खुलने में थोड़ा ज्यादा समय लेती है। यह डॉक्यूमेंट्स, पुरानी पीडीएफ और बड़ी इमेज फाइल्स के लिए उपयोगी है। इसके लिए आपको फाइल पर राइट क्लिक करके प्रोपर्टीज पर जाना होगा। इसमें एडवांस्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 'कम्प्रेस कंटेंट्स टू सेव डिस्क स्पेस' पर क्लिक करना होगा।
ऑनलाइन स्टोरेज
क्लाउड के जमाने में भी ज्यादातर लोग अपनी फाइल्स को लोकल मशीन पर ही सेव रखते हैं। पुरानी फोटोज और डॉक्यूमेंट्स को आसानी से क्लाउड पर रखा जा सकता है। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट के खुद के क्लाउड बेस्ड सॉल्यूशन वन ड्राइव की मदद भी ली जा सकती है। यह विंडोज 8 के साथ इंटीग्रेटेड है। यह काफी स्टोरेज फ्री मुहैया करवाता है। इसकी मदद से आप अपनी फाइल्स को दुनिया के किसी भी कोने से देख सकते हैं। आजकल ऑनलाइन स्टोरेज के कई विकल्प मौजूद हैं। आप गूगल ड्राइव भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके फीचर्स शानदार हैं।