19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंभीर ने सौरव गांगुली और बंगालियों को गाली दी: मनोज तिवारी

वहीं गौतम गंभीर ने इस आरोप को खारिज किया और इसे मनगढ़ंत बताया।

2 min read
Google source verification

image

Shakti Singh

Oct 26, 2015

gambhir-tiwary spat

gambhir-tiwary spat

नई दिल्ली। पश्चिम
बंगाल टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने दावा किया है कि दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर
ने सौरव गांगुली और बंगालियों को लेकर नस्लीय टिप्पणी की थी जिसके चलते वे गंभीर से
उलझे। वहीं गौतम गंभीर ने इस आरोप को खारिज किया और इसे मनगढ़ंत
बताया।

उन्होंने बताया कि, उसने गांगुली और बंगालियों पर नस्लीय टिप्पणी की।
मैंने सौरव गांगुली से बात की तो वे काफी नाराज हो गए क्योंकि उनका नाम बेवजह मामले
में घसीटा गया। हम सौरव गांगुली के खिलाफ कुछ भी नहीं सुनेंगे। गंभीर सच नहीं बोल
रहा है। यदि गंभीर जो कह रहा है वह मैंने किया तो फिर मुझ पर 40 फीसदी और उस पर 70
फीसदी जुर्माना क्यों लगता।




वहीं गंभीर ने तिवारी के आरोपों को खारिज करते
हुए इसे पब्लिसिटी पाने का जरिया बताया। उन्होंने कहाकि, तिवारी मनगढ़ंत बातें कहकर
मामले को सनसनीखेज बना रहे हैं। मैं सभी धर्मो, समुदायों का सम्मान करता हूं। मैंने
कई साक्षात्कारों में कहा है कि बंगाल मेरा दूसरा घर है। जब से मैं कोलकाता नाइट
राइडर्स का कप्तान बना हूं मैं बंगाल के लोगों के प्यार और समर्थन का आभारी हूं।


70 प्रतिशत जुर्माने पर उन्होंने कहाकि, इससे ऎसा प्रचारित किया जा रहा है
कि मैं प्रमुख अपराधी था। लेकिन मेरा दूसरा अपराध होने के कारण मुझ पर ज्यादा
जुर्माना लगा। पिछले मैच में मैंने अंपायर के निर्णय पर नाराजगी जताई थी जिसके कारण
मुझ पर ज्यादा जुर्माना लगा।

यह है मामला
घटन बंगाल पारी के आठवें ओवर की
है जब पार्थसारथी भट्टाचार्जी के आउट होने के बाद मनोज तिवारी मैदान में उतरे।
तिवारी नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए टोपी पहनकर उतरे। उन्होंने गार्ड लिया और जैसे
ही वे खेलने के लिए तैयार हुए उन्होंने तेज गेंदबाज मनन शर्मा को रोक दिया और
ड्रेसिंग रूम की ओर हेलमेट के लिए इ शारा किया। दिल्ली के खिलाडियों को लगा कि
तिवारी जानबूझकर समय खराब कर रहे हैं। इस पर मनन ने तिवारी को कुछ कहा। इसी दौरान
फर्स्ट स्लिप में खड़े गंभीर अचानक से आए और तिवारी को गालियां देने लगे।

ये भी पढ़ें

image