
gambhir-tiwary spat
नई दिल्ली। पश्चिम
बंगाल टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने दावा किया है कि दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर
ने सौरव गांगुली और बंगालियों को लेकर नस्लीय टिप्पणी की थी जिसके चलते वे गंभीर से
उलझे। वहीं गौतम गंभीर ने इस आरोप को खारिज किया और इसे मनगढ़ंत
बताया।
उन्होंने बताया कि, उसने गांगुली और बंगालियों पर नस्लीय टिप्पणी की।
मैंने सौरव गांगुली से बात की तो वे काफी नाराज हो गए क्योंकि उनका नाम बेवजह मामले
में घसीटा गया। हम सौरव गांगुली के खिलाफ कुछ भी नहीं सुनेंगे। गंभीर सच नहीं बोल
रहा है। यदि गंभीर जो कह रहा है वह मैंने किया तो फिर मुझ पर 40 फीसदी और उस पर 70
फीसदी जुर्माना क्यों लगता।

Published on:
26 Oct 2015 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
