15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्वस्थ व निरोगी जीवन का दिया संदेश…हजारों लोगों ने किया योग

जिलेभर में शनिवार को 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ की थीम के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय समेत जिलेभर में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा आयोजित हुए योग में हजारों लोग सुबह एक मुद्रा में सामूहिक योग करते हुए नजर आए।

स्वस्थ व निरोगी जीवन का दिया संदेश...हजारों लोगों ने किया योग
बूंदी. जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग दिवस के मौके पर योग करते हुए लोग।

बूंदी. जिलेभर में शनिवार को 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ की थीम के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय समेत जिलेभर में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा आयोजित हुए योग में हजारों लोग सुबह एक मुद्रा में सामूहिक योग करते हुए नजर आए। जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम लंकागेट स्थित पुरानी धानमंडी में आयोजित किया गया। जिसमें करीब 3 हजार लोगों ने भाग लेकर निरोगी जीवन के लिए योग को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निरोगी जीवन के लिए योग को अपनाएं इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। योग जीवन जीने की कलां है, योग अनुशासित रहना सिखाता है।

आयुर्वेद विभाग उप निदेशक एवं योग दिवस प्रभारी डॉ.मालती पारीक ने बताया कि योग के प्रवर्तक आचार्य पतंजलि की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ शुरू हुए। इस कार्यक्रम में विशाखापत्तनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। उसके बाद योग फोर निरोगी बूंदी की टीम ने एडवांस योग प्रस्तुति दी। समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह के निर्देशन में 11 योग प्रशिक्षकों की टीम विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराएं गए। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह के दौरान पिछले एक साल से चलाएं जा रहे योगा एट हेरिटेज बूंदी की योग पुस्तिका एवं योग साहित्य का विमोचन भी किया। इधर,जिलेभर में पांचों ब्लॉक मुख्यालय सहित सभी 184 पंचायत मुख्यालयों पर भी उत्साहपूर्वक योग मनाया गया। कार्यक्रम में प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

योगासन प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह
मेरा युवा भारत केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अखिल भारतीय वीर गुर्जर छात्रावास में युवाओं को सामान्य योगाभ्यास क्रम का अभ्यास करवाया गया। साथ ही योग से होने वाले लाभ बताए गए एवं योगासन प्रतियोगिता आयोजित कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। केंद्र द्वारा आयोजित प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षक दीपक गुर्जर के निर्देशन में शिखर पंचोली, रुद्रांश गुर्जर, विशाल गुर्जर ने योगाभ्यास करवाया। द्वितीय सत्र में प्रतिभागियों की योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के एसीएफ नवीन नरणीया रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष हीरालाल मीणा, केन्द्र के बालूलाल वैष्णव रहे। योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी ने आभार जताया। दो वर्गों में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता में विजेता-उपविजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज दौलतपुरा में आर्ट ऑफ लिविंग बूंदी के वरिष्ठ प्रशिक्षक भोलाशंकर बाहेती द्वारा योगा कराया गया। राजकीय कन्या महाविद्यालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हार्टफुलनेस संस्था के सहयोग से अभिभाषक परिषद में योग किया गया। नृङ्क्षसह आश्रम बाणगंगा में भी योग कराया गया।

सिलोर. आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तत्वावधान में ग्राम सिलोर के सरकारी स्कूल में योग अभ्यास करवाया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढकऱ भाग लिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी वैध मृत्युजंय गौतम ने बताया इस कार्य में औषधालय स्टाफ के सदस्य युवराज हुण, गुड्डी बाई, योग शिक्षक नवजीत वशिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।
तालेड़ा. भाजपा मंडल सुवासा द्वारा योग अभ्यास शिविर योगाचार्य राजेश योगी के सानिध्य में
लालबाई माताजी प्रांगण में आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी व ग्रामीणों ने भाग लिया ।

भण्डेड़ा. क्षेत्र में आधा दर्जन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को योग दिवस के अवसर पर सरकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण उत्साहित होकर यहां पहुंचकर योगाभ्यास में भाग लिया है।


पेच की बावड़ी. कस्बे के राउमावि में जनप्रतिनिधियों ,ग्रामीणों तथा शिक्षकगणों ने सुबह 7 बजे से विद्यालय परिसर में पहुंच कर योग किया।इस दौरान योग क्रियाएं की गई एवं योग से शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जीवन में योग के महत्व को बताया गया।