19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WICB की अनुबंध सूची से गेल, सैमी, रसेल और ब्रावो की छुट्टी

डब्ल्यूआईसीबी की नई सूची से विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, डैरन सैमी, आंदे्र रसेल, सुलेमान बेन, शिवनारायण चन्द्रपॉल, और ड्वेन ब्रावो की छुट्टी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jan 10, 2016

Sammy, Russell

Sammy, Russell

सैंट जॉन्स (एंटिगुआ)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) ने 2015-2016 के लिए खिलाड़ियों से करार की नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई बड़े नामों को जगह नहीं मिली है, हाल ही में विवादों में आए विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, डैरन सैमी, आंदे्र रसेल, सुलेमान बेन, शिवनारायण चन्द्रपॉल, और ड्वेन ब्रावो शामिल हैं।

सूची में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी
आपको बता दें कि पिछले साल इस सूची में 12 खिलाड़ी शामिल किए गए थे जो अब बढ़ाकर 15 कर दी गई है। पिछले साल सूची में शामिल किए गए क्रिस गेल को भी इस सूची में जगह नहीं दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किए गए स्पिनर सुनील नारायन को भी अनुबंध से बाहर रखा गया है।

नए अनुबंध में इन खिलाड़ियों को जगह
यह अनुबंध एक अक्टूबर, 2015 से 30 सितंबर, 2016 तक के लिए है। इस सूची में कई नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनमें जरमैन ब्लैकवुड, लियोन जॉनसन, शेन डोरिच, शाई होप और राजेन्द्र चंद्रिका शामिल हैं। लेग स्पिनर देवेन्द्र विशु के अलावा शेनन गब्रियाल और शेलडन कोटरेल को भी इस सूची में जगह मिली है।

WICB की अनुबंध सूची इस प्रकार है
जैसन होल्डर, क्रैग ब्रैथवेट, राजेन्द्र चंद्रिका, डारेन ब्रावो, मार्लोन सैमुएल्स, दिनेश रामदीन, देवेन्द्र विशु, शेनन गाब्रियाल, जरमैन ब्लैकवुड, जेरौम टेलर, शेलडर कोटरेल, शाई होप, शेन डोरिच, लियोन जॉनसन, केमर रोच।

ये भी पढ़ें

image