
German Embassy in Turkey
अंकारा/इस्तांबुल। जर्मनी ने तुर्की की राजधानी अंकारा और इसके सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में हमलों के मद्देनजर अपने उच्चायोग और स्कूल बंद कर दिए हैं। जर्मनी के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, संभावित हमले की चेतावनी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। हालांकि अभी इस संभावित हमले की खबर की पुष्टि नहीं की गई है। इस्तांबुल में निजी जर्मन हाईस्कूल ने अपनी वेबसाइट पर ऐलान किया कि वह अपने स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखेगा।
इस्तांबुल के तकसिम चौक पर महावाणिज्य दूतावास और हाईस्कूल स्थित हैं। जर्मनी के नागरिकों से क्षेत्र से बाहर रहने का आग्रह किया गया है, जबकि इस बंदी से तुर्की के लोगों के बीच डर का माहौल फैल गया है। अंकारा और इस्तांबुल में कई आतंकवादी हमलों के बाद तुर्की में हाई अलर्ट बना हुआ है। गौरतलब है कि रविवार को अंकारा में आत्मघाती कार बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
Published on:
17 Mar 2016 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
