22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप अब वेब सर्च हिस्ट्री भी कर सकते हैं डाउनलोड, ऎसे करें

इंटरनेट दिनभर में आप जो कुछ भी सर्च करते हैं उसकी हिस्ट्री अब डाउनलोड भी कर सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 21, 2015

Download Web search history

Download Web search history

जयपुर। अब तक आप अपने सिस्टम से ओपन की गई किसी वेबसाइट अथवा सॉफ्टवेयर की गूगल
द्वारा सेव की गई हिस्ट्री सिर्फ ही देख सकते थे, लेकिन अब इसे डाउनलोड भी कर सकते
हैं। जी हां, गूगल अब वेब सर्च हिस्ट्री डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दे रहा है।

वेब सर्च की हिस्ट्री ऎसे करें डाउनलोड-
- अपने वेब एंड एक्टिविटी
पेज पर जाएं
- यहां ऊपर की ओर दांयी कोने पर ऑप्शन आइकॉन दिखाई देगा जिस पर
क्लिक करें
- यहां दिखने वाले डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, डाउलोड शुरू हो
जाएगा
- इसके बाद क्रिएट आर्काइव पर क्लिक करें
- डाउनलोड कंप्लीट होने के
बाद गूगल आपको डाउनलोड हुए डाटा के लिंक के साथ कंफर्मेशन मेल करेगा, जिसें खोलकर
आप हिस्ट्री देख सकते हैं।

गूगल ड्राइव पर सेव होगी कॉपी-
आप जो भी वेब
सर्च हिस्ट्री डाउनलोड करेंगे उसकी एक कॉपी गूगल अपने आप गूगल ड्राइव पर भी सेव
होगी। इसे आप जब चाहे तब अपने कंप्यूटर अथवा गैजेट में डाउनलोड कर सकते
हैं।

इस तरह करें डिलीट-
आपको बता दें कि गूगल आर्काइव से आप डाउनलोड की
गई सर्च हिस्ट्री को डिलीट नहीं कर सकते। यदि आप इसमें से कुछ डिलीट करना चाहते हैं
तो वापस से वेब एंड एक्टिविटी पेज पर जाएं और ऑप्शंस पर क्लिक करें। इसके बाद जिस
भी आइटम को आप डिलीट करना चाहते हैं उसें सलेक्ट करें "रिमूव ऑप्शन" पर क्लिक करें।
यदि आप सारी हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं तो "रिमूव फ्रोम दी बिगेनिंग ऑफ ऑल
टाइम" पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें

image