आकलैंड। आईसीसी वर्ल्ड कप टी 20 टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन के बावजूद खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड की टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्रांट इलियट ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। टीम में निरंतर नहीं होने के बावजूद गत वर्ष वर्ल्ड कप में उन्हें हैरतअंगेज तरीके से वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया जबकि इससे पहले वह 14 महीने तक नहीं खेले थे। हालांकि इलियट ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए प्रदर्शन किया।