दुनिया जीतने वाले सिकन्दर का ग्रीस हारा, दिवालिया घोषित

11 लाख करोड़ रूपए से भी ज्यादा के कर्ज तले दबा ग्रीस 21वीं सदी का पहला घोषित दिवालिया देश बना

less than 1 minute read
Jul 01, 2015
Greece Crisis

एथेंस। 11 लाख करोड़ रूपए से भी ज्यादा के कर्ज तले दबा ग्रीस 21वीं सदी का पहला घोषित दिवालिया देश बन गया है। ग्रीस को मंगलवार को कर्ज की पहली किश्त के रूप में 12 हजार करोड़ रूपए चुकाने थे, जो कि वह नहीं चुका पाया। इससे पहले ग्रीस को संकट से बचाने के लिए मंगलवार को ही यूरोपीय संघ ने एक आखिरी पेशकश सामने रखी। इसे भी ग्रीस ने फिलहाल स्वीकार नहीं किया है।


विरोध में मतदान
5 जुलाई को ग्रीस में बेलआउट के पक्ष-विपक्ष में जनमत संग्रह किया जाएगा। प्रधानमंत्री सिप्रास ने इससे पहले ही ग्रीस के नागरिकों से अपील की है कि वे बेलआउट के विरोध में मतदान करें। सिप्रास का कहना है कि इससे ग्रीस को संकट से निपटने में बेहतर समाधान में मदद मिलेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ऎसा न होने पर वे पद पर नहीं बने रहेंगे।

सबसे बड़ा संकट

कितना कर्ज- करीब 11.14 लाख करोड़ रूपए। ये राशि ग्रीस की कुल जीडीपी की 175 फीसदी है।
क्या करना था?- ग्रीस को मंगलवार तक आईएमएफ के 12 हजार करोड़ रूपए चुकाने थे। ये कर्ज की पहली किश्त थी। चुका नहीं पाया।
नहीं चुकाया तो?- समयसीमा बढ़ना मुश्किल। बढ़ी भी तो 5 जुलाई होगी अंतिम तारीख, तब तक भी कर्ज नहीं चुका पाएगा ग्रीस।
बढ़ेगा संकट - यूरोजोन से बाहर होने पर ग्रीस को अपनी पुरानी करेंसी ड्रैकमा लागू करनी पड़ेगी।
Published on:
01 Jul 2015 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर