18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरकीरत के आगे बांग्लादेश ए हुआ ढेर, रैना रहे फ्लॉप

सुरेश रैना कुछ खास नहीं कर पाए और 16 रन बनाने के बाद पगबाधा हो गए। भारत 76 रन पर 4 विकेट गंवाकर संकट में फंस चुका था, विषम स्थिति से सैमसन और गुरकीरत ने निकाला।

2 min read
Google source verification

image

Shakti Singh

Sep 17, 2015

sanju samson and gurkeerat

sanju samson and gurkeerat

बेंगलूरू। गुरकीरत सिंह
मान (65 रन व 29 पर 5 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत-ए ने बांग्लादेश-ए टीम को
बुधवार को यहां एकतरफा अंदाज में 96 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की
बढ़त बना ली। भारत-ए ने ओपनर मयंक अग्रवाल (56), विकेटकीपर संजू सैमसन (73),
गुरकीरत (65) और रिषि धवन (56) के शानदार अर्द्धशतकों से निर्धारित 50 ओवर में सात
विकेट पर 322 रन का विशाल स्कोर बनाया।




जिसके जवाब में बांग्लादेश का संघर्ष 42.3
ओवर में 226 रन पर दम तोड़ गया। 25 वर्षीय गुरकीरत ने अर्द्धशतक बनाने के बाद अपनी
ऑफ स्पिन गेंदों का कमाल दिखाते हुए 7.3 ओवर में मात्र 29 रन देकर पांच विकेट भी
झटक लिए।



अरविंद ने बिगाड़ी लय
विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही मेहमान टीम
की शुरूआत अरविंद श्रीनाथ ने बिगाड़ दी, जब उन्होंने स्कोर 34 तक पहुंचने के अंदर
बांग्लादेश के तीन विकेट हासिल कर लिए। सौम्य सरकार (9) और अनामुल हक (0) को सस्ते
में निपटाने के बाद रोनी तालुकदार (13) को भी बोल्ड कर बांग्लादेश को बैकफुट पर ला
दिया। इसके बाद अगले दो झटके रिषि ने दिए। उन्होंने मोमिनुल हक (19) को सैमसन के
हाथों कैच कराया और फिर शब्बीर रहमान (25) का रिटर्न कैच लपका।



रैना सस्ते
में आउट

इससे पहले भारत-ए के कप्तान उन्मुक्त चंद व मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग
साझेदारी में 5 ओवर में 44 रन जोड़ डाले। इस साझेदारी को तस्किन ने उन्मुक्त (16 )
को विकेट के पीछे कैच कराकर तोड़ा। अनुभवी सुरेश रैना भी कुछ खास नहीं कर पाए और 16
रन बनाने के बाद हुसैन की गेंद पर पगबाधा हो गए। भारत 76 रन पर 4 विकेट गंवाकर संकट
में फंस चुका था। मयंक के आउट होने के बाद 125 रन पर 5 विकेट की विषम स्थिति से
सैमसन और गुरकीरत ने निकाला।

ये भी पढ़ें

image