23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरभजन-अश्विन ने सुलझाया आपसी विवाद

टीम इंडिया के मैच विनर फिरकी गेंदबाज आर अश्विन और टर्बनेटर हरभजन सिंह के बीच चल रहे विवाद को अश्विन ने ट्वीट कर खत्म करने की पहल की है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Oct 18, 2016

harbhajan singh

harbhajan singh

नई दिल्ली। टीम इंडिया के मैच विनर फिरकी गेंदबाज आर अश्विन और टर्बनेटर हरभजन सिंह के बीच चल रहे विवाद को अश्विन ने ट्वीट कर खत्म करने की पहल की है। अश्विन इस मुद्दे पर पहली बार कुछ बोले हैं। अश्विन ने ट्वीट कर हरभजन सिंह को अपना गुरु बताया और कहा, आप मेरे प्रेरणास्रोत हैं 2001 में आपको गेंदबाजी करता देख मैंने स्पिन गेंदबाजी की शुरुआत की थी।


अश्विन के इस ट्वीट का जबाव देते हुए हरभजन सिंह ने कहा, मेरे मन में तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं है। मेरे शब्दों को गलत समझ लिया गया। मेरी तरफ से शुभकामनाएं। इसके तुरंत बाद अश्विन ने फिर से ट्वीट से जवाब दिया। एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होकर हम खिलाडि़यों को कोई फायदा नहीं होगा। हां, मजेदार हेडलाइन जरूर बन जाएंगे। अच्छे खेल के लिए एक दूसरे का सम्मान करें।

दरअसल विवाद की शुरुआत तब हुई जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी और वे मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाजे गए। उनकी इस सफलता के बाद हरभजन सिंह ने पिच क्यूरेटर को कोसते हुए ट्वीट कर कहा, हमारे समय में इस तरह की स्पिन फ्रेंडली पिच नहीं होती थी।

इसके बाद हरभजन के इस ट्वीट का जबाव देते हुए टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा था, पिच आपको विकेट नहीं दिलाती है, विकेट आपको आपकी गेंदबाजी से आपके टैलेंट से मिलती है। इसके बाद मामला बढ़ता चला गया।

ये भी पढ़ें

image