अश्विन के इस ट्वीट का जबाव देते हुए हरभजन सिंह ने कहा, मेरे मन में तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं है। मेरे शब्दों को गलत समझ लिया गया। मेरी तरफ से शुभकामनाएं। इसके तुरंत बाद अश्विन ने फिर से ट्वीट से जवाब दिया। एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होकर हम खिलाडि़यों को कोई फायदा नहीं होगा। हां, मजेदार हेडलाइन जरूर बन जाएंगे। अच्छे खेल के लिए एक दूसरे का सम्मान करें।