हरभजन ने युवराज को बधाई देने के लिए ट्वीट किया और लिखा कि, 'मुबारकां मेरे वीर, मिस्टर सिंह आप हमें बैचलर पार्टी में कहां ले जा रहे हैं?' इसके बाद दूसरे ट्वीट में भज्जी ने लिखा,'शादीशुदा होने वालों की लाइन में अगले हैं जहीर खान। दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि जहीर इसी साल या अगले साल शादी कर ले तो मेरे ट्वीट को रीट्वीट करें।'