गुरुवार को मैदान पर उतरने के साथ ही अमला साउथ अफ्रीका के आठवें खिलाड़ी बनेंगे जिन्होंने 100 टेस्ट खेले हैं। टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ी अमला पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस, ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स की तरह ही प्रसिद्ध हैं। हालांकि उनकी मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है और उन्होंने अपने आखिरी पांच टेस्टों में 195 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका औसम 50 से नीचे पहुंच गया है।