18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्ट मैचों का ‘शतक’ लगाने उतरेंगे अमला

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच गुरूवार से टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुरू होगा जो साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला का 100वां टेस्ट मैच भी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Mishra

Jan 11, 2017

Hashim Amla

Hashim Amla

जोहानसबर्ग।
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट में उतरने के साथ ही अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से 100वीं बार टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच गुरूवार से टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुरू होगा जो अमला का 100वां टेस्ट मैच भी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज अमला पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम के साथ अभी भी बने हुए हैं।


गुरुवार को मैदान पर उतरने के साथ ही अमला साउथ अफ्रीका के आठवें खिलाड़ी बनेंगे जिन्होंने 100 टेस्ट खेले हैं। टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ी अमला पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस, ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स की तरह ही प्रसिद्ध हैं। हालांकि उनकी मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है और उन्होंने अपने आखिरी पांच टेस्टों में 195 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका औसम 50 से नीचे पहुंच गया है।


टेस्ट मैचों में 25 शतक और साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 311 की शानदार पारी खेलने वाले अमला राष्ट्रीय टीम में अपने अनुभव की बदौलत बने हुए हैं। साउथ अफ्रीकी ओपनर स्टीफन कुक ने कहा कि अमला बहुत ही संयम के साथ खेलते हैं। जब स्थिति तनावपूर्ण बन जाती है और कोई खिलाड़ी आक्रामक हो जाता है तो अमला ही हैं जो संयम बनाकर रखते हैं। उन्होंने टीम के लिए बहुत योगदान दिया है। 33 वर्षीय अमला ने अब तक 99 टेस्टों में 49.45 के औसत से 7665 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें

image