16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल-9: हैदराबाद ने गुजरात लॉयंस को पांच विकेट से हराया

हैदराबाद ने 127 रन का लक्ष्य 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 47 रन पर नाबाद रहे

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

May 07, 2016

Sunrisers Hyderabad

Sunrisers Hyderabad

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-9 के मुकाबले में गुजरात लॉयंस को पांच विकेट से पराजित किया। हैदराबाद ने 127 रन का लक्ष्य 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 47 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने 40 गेंदों पर छह चौके उड़ाए।

पहले दो ओवर मेडन
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम 2.4 ओवर में मात्र दो रन ही जोड़ पाए। गुजरात ने अपना पहला विकेट दो रन के स्कोर पर ड्वेन स्मिथ के रुप में खोया। स्मिथ को भुवनेश्वर ने मुस्ताफिजुर के हाथों कैच कराया। आईपीएल -9 में ऐसा पहली बार हुआ है कि पहले दो ओवर मैडन डाले गए हो।

भुवनेश्वर और नेहरा ने अपना पहला ओवर मैडन डाला। विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम इस मैच में अपने लय में नहीं दिखे और उन्होंने सात बनाने के लिए 19 गेंदों का सहारा लिया। मैकुलम सात रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा दिनेश कार्तिक (0) भी कुछ खास नहीं कर सके। गुजरात की टीम पॉवरप्ले के अंदर 34 रन पर अपने चार विकेट गंवा कर संघर्ष करती नजर आ रही थी । बाद में आरोन ङ्क्षफच (नाबाद 51)ने संयम से खेलते हुए न सिर्फ अपना अद्र्धशतक पूरा किया बल्कि आखिर तक नाबाद रहे और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ङ्क्षफच ने 42 गेंदों में 51 रन की अपनी नाबाद पारी में एक छक्का और तीन चौके उड़ाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए ड्वेन ब्रावो (18) के साथ 6.3 ओवर में 45 रन की साझेदारी की। ब्रावो ने 20 गेंदों में 18 रन की पारी में मात्र एक चौका लगाया। कप्तान सुरेश रैना ने 10 गेंदों में 20 रन की अपनी पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया।

आखिर में रवीन्द्र जडेजा ने 13 गेंदों में 18 रन की साहसिक पारी खेली। उन्होंने दो चौके लगाए। ङ्क्षफच ने प्रवीण कुमार (नाबाद 6) के साथ मिलकर आखिरी के 1.5 ओवर में 20 रन की साझेदारी कर गुजरात को छह विकेट पर 126 तक पहुंचा दिया। हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की।

भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में एक मैडन रखते हुए 28 रन पर दो विकेट, और मुस्ताफिजुर रहमान ने चार ओवर में मात्र 17 रन देकर दो विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें

image