
Yuvraj singh
मीरपुर। एशिया कप टूर्नामेंट में शनिवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर बेशक शानदार जीत हासिल की हो, लेकिन युवराज सिंह बल्लेबाजी करते हुए काफी असहज नजर आई। युवी ने 32 गेंदों में नाबाद 14 रन की पारी खेलते हुए इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान से लक्ष्य जरूरी छोटा मिला था, लेकिन टीम इंडिया के शुरुआती ओवर्स में ही तीन विकेट गिरने के बाद यह बहुत जरूरी था कि अच्छी साझेदारी की जाए। ऐसे वक्त में एक छोर से विराट कोहली, तो दूसरे पर युवराज ने यह काम किया। कोहली की फॉर्म को देखते हुए युवी ने खुद धीमे खेलते हुए उन्हें स्ट्राइक पर ज्यादा समय दिया।
जब युवी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और कम स्कोर को देाते हुए उस समय विकेट पर टिकना ही प्राथमिकता थी। मैं अपने शॉट नहीं खेल सका, लेकिन अगले मैच में बेहतर स्ट्रोक लगाने की कोशिश करूंगा। यह विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार था, लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।
अगले मैच में लगेंगे बड़े शॉट्स
युवी ने कहा कि विकेट पर ज्यादा समय बिताकर उनका आत्मविश्वास लौटा है। उन्होंने माना कि विकेट पर बल्लेबाजी करना बहुत कठिन था, लेकिन पिच पर ज्यादा समय बिताकर काफी विश्वास मिला है। विराट एक तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुझे भी आत्मविश्वास हासिल करने का अच्छा मौका मिल गया। उम्मीद है कि अगले मैच में गेंद को मैं और बेहतर तरीके से हिट कर पाऊंगा।
Published on:
28 Feb 2016 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
