
Team india
दुबई। जिंबाब्वे के साथ खेली गई तीन मैंचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया ने सोमवार को जारी हुई एमआरएफ टायर्स आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। वहींं विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टॉप पायदान को बरकरार रखा है। इस सूची में न्यूजीलैंड (113) दूसरे नंबर पर बना है।
भारत के वर्तमान में 110 अंक है और वह ऑस्ट्रेलिया (123) और न्यूजीलैंड (113) के बाद तीसरे स्थान पर बना हुआ है। आने वाले समय में भी भारत की रैंकिंग में बदलाव की संभावना कम हीं नजर आ रही है क्योंकि टीम को लगातार कई टेस्ट सीरीज खेलेनी है। जिसका आगाज अगले माह वेस्टइंडीज दौरे से होने वाला है।
विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज में खेली गई ट्राई सीरीज के फाइनल में मेजबान इंडीज को 58 रन से हराते हुए अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। दक्षिण अफ्रीका हालांकि टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में विफल रहा और भारत के नीचे चौथे स्थान पर खिसक गया। दक्षिण अफ्रीका ने तीन हार और एक बेनतीजा मैच से दो अंक गंवाए और उसके भारत के समान 110 अंक हैं लेकिन दशमलव स्थान की गणना करने में वह भारत दक्षिण अफ्रीका से आगे है।
ट्राई सीरीज से सबसे अधिक फायदा वेस्टइंडीज को हुआ है जिसने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा और उसे रैंकिंग में छह अंक का फायदा हुआ है जिससे उसने आठवें स्थान पर चल रहे पाकिस्तान पर सात अंक की बढ़त बना ली है। इस बीच 30 सितंबर 2016 तक की रैंकिंग में इंग्लैंड के अलावा सात शीर्ष टीमें आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी।
एकदिवसीय खिलाडय़िों की सूची में भारत के विराट कोहली दूसरे जबकि रोहित शर्मा और शिखर धवन छठे और आठवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि उनके हमवतन हाशिम अमला तीसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष 10 में नहीं है जिसमें वेस्टइंडीज के सुनील नारायण शीर्ष पर चल रहे हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 11वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गेंदबाज हैं।
Published on:
28 Jun 2016 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
