नई दिल्ली। भारत में आज 70वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं एक दिन पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा तोहफा दिया। भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीत से खत्म किया, लेकिन यहां स्टार इंडियन बैट्समैन रोहित शर्मा के लिए सब कुछ ठीक नहीं रहा। मैच के दौरान वह कैरेबियाई बैट्समैन डैरेन ब्रावो के साथ भिड़ गए।