
Keeth Vaz
लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज उस वक्त सेक्स स्कैंडल में फंस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट मे दावा किया गया है कि उन्होंने पुरुष यौनकर्मियों की सेवा ली थी। 1987 से लीसीस्टर से लेबर पार्टी के सांसद चुने जा रहे वाज ने पिछले माह की एक शाम को इन पुरुष यौनकर्मियों को लंदन स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया था और वाज ने उनके साथ समय बिताने के एवज में भुगतान किया।
खबर के आने के बाद वाज ने हाउस ऑफ कामंस की गृह मामलों की समिति के अध्यक्ष पद हटने का ऐलान किया है। वह 10 वर्षों से इस समिति की अगुवाई कर रहे थे।
एक न्यूज साइट के अनुसार कीथ वाज ने एक बयान जारी कर कहा कि मेरे कदम से लोगों खासकर मेरी मां और बच्चों को दुख और दिक्कत पैदा हुई है उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं समिति के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटने के अपने इरादे के बारे में समिति को मंगलवार को सूचित करूंगा।
राजनीतिक मामलों के विशेषज्ञों के अनुसार माना जा रहा है कि वाज स्थायी नहीं, बल्कि अस्थायी तौर पर इस्तीफा देने जा रहे है क्योंकि उन्होंने अपने वकील और समिति के दूसरे सदस्यों से बात की है।
Published on:
05 Sept 2016 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
