19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय रेलवे की पहली सौर ऊर्जा चालित डीएमयू

हर कोच पर 16-16 सौर पैनल लगाए गए हैं जिनकी कुल क्षमता 4.5 किलोवाट होगी

3 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jul 12, 2017

Indian railways

Indian railways

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे सौर ऊर्जा युक्त पहली डीएमयू गाड़ी इस सप्ताह पटरी पर उतारने जा रही है जिससे हर साल करीब नौ लाख टन कार्बन उत्सर्जन की बचत होगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु 14 जुलाई को राजधानी के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखा कर शुभारंभ करेंगे। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी में निर्मित इस छह कोच वाले रैक को
उत्तर रेलवे के शकूरबस्ती वर्कशॉप में सौर पैनलों से सुसज्जित किया गया है।

हर कोच पर 16-16 सौर पैनल लगाए गए हैं जिनकी कुल क्षमता 4.5 किलोवाट होगी। हर कोच में 120 एएच क्षमता की बैटरियां लगीं होंगी जिससे रात में भी गाड़ी की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सौर पैनलों के कारण गाड़ी में हर साल 21 हजार लीटर डी•ाल की बचत हो पाएगी।

सूत्रों ने बताया कि अगले छह माह में 24 और ऐसे ही कोच बन कर तैयार हो जाएंगे। इस रैक के माध्यम से रेलवे डेढ़ लाख टन प्रतिवर्ष प्रति कोच के हिसाब से नौ लाख टन कार्बन उत्सर्जन बचाएगी। ब्रॉड गेज में यह पहली सौर ऊर्जा चालित गाड़ी होगी। इससे पहले कालका-शिमला टॉय ट्रेन में भी सौर पैनल लगाए गए हैं।


IRCTC - Indian Railway ने कई ट्रेनें की रद्द, कई में बढ़ाये कोच

लखनऊ. उत्तर रेलवे के दिल्‍ली मंडल के दिल्‍ली-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेल सेक्शन पर मेरठ सिटी और दौराला स्‍टेशनों के बीच मेरठ सिटी-मेरठ छावनी-पावली खास-दौराला रेलवे स्‍टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य के बाद नॉन इंटर लॉकिंग का काम शुरू किया गया है। इसके चलते दिनांक 3.7.17 से लेकर 15.7.2017 तक दो गाड़ियां निरस्त रहेंगी। दिनांक 3.7.17 से लेकर 13.7.2017 तक चलने वाली 14511 इलाहाबाद-सहारनपुर नौचंदी एक्‍सप्रेस और दिनांक 4.7.17 से लेकर 14.7.2017 तक चलने वाली 14512 सहारनपुर- इलाहाबाद नौचंदी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी ।

गरीब रथ एक्सप्रेस में बढ़ाया गया कोच

इसके अलावा रेल प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अस्थाई रूप से कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। दिनांक 04-07- 2017 से 15-07- 2017 के मध्य अपने आरम्भिक स्टेशन आनंदविहार से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 22408 आनंद विहार–वाराणसी गरीब रथ एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बा लगाया जायेगा। दिनांक 03-07- 2017 से 14-07- 2017 से अपने आरम्भिक स्टेशन वाराणसी से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 22407 वाराणसी –आनंद विहार एक्सप्रेस में अस्थाई रूप एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच बढ़ाया गया है।

पद्मावत एक्सप्रेस में बढ़ाया गया कोच

इसके अलावा दिनांक 04-07- 2017 से 11-07- 2017 के मध्य अपने आरम्भिक स्टेशन दिल्ली से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 14208 दिल्ली- प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से एक द्वित्तीय श्रेणी का कोच बढ़ाया गया है। दिनांक 03-07- 2017 से 10-07- 2017 के मध्य से अपने आरम्भिक स्टेशन प्रतापगढ़ से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 14207 प्रतापगढ़- दिल्ली प्रतापगढ़ एक्सप्रेस में अस्थाई रूप एक द्वितीय श्रेणी कोच बढ़ाया गया है। दिनांक 06-07- 2017 से 13-07- 2017 के मध्य फैजाबाद से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 14205 फैजाबाद –दिल्ली एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से एक द्वितीय श्रेणी कोच और दिनांक 07-07- 2017 से 14-07- 2017 के मध्य से अपने आरम्भिक स्टेशन दिल्ली से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 14206 दिल्ली –फैजाबाद एक्सप्रेस में अस्थाई रूप एक द्वितीय श्रेणी कोच बढ़ाया गया है।

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में बढ़ाया गया कोच

दिनांक 01-07- 2017 से 15-07- 2017 के बीच लखनऊ से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से 01 स्लीपर श्रेणी का कोच और दिनांक 04-07- 2017 से 18-07- 2017 तक अपने आरम्भिक स्टेशन चंडीगढ़ से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में अस्थाई रूप 01 स्लीपर श्रेणी का कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है द्य दिनांक 03-07- 2017 से 17-07- 2017 के मध्य अपने आरम्भिक स्टेशन चंडीगढ़ से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 14218 चंडीगढ़-प्रयाग एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से 01 स्लीपर श्रेणी का कोच और दिनांक 02-07- 2017 से 16-07- 2017 के मध्य अपने आरम्भिक स्टेशन प्रयाग से प्रारम्भ होने वाली गाडी संख्या 14217 प्रयाग-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में अस्थाई रूप 01 स्लीपर श्रेणी कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है द्य


ये भी पढ़ें

image