17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL के पिछले दो सीजन में 30 करोड़ पाने वाले युवी की फिर होगी नीलामी

आईपीएल के पिछले दो सीजन में 30 करोड़ की भारी भरकम रकम पाने वाले पंजाब के ऑलराउंडर युवराज इस सीजन में नीलामी में उतरेंगे

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jan 02, 2016

yuvraj singh

yuvraj singh

नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह पिछले दो सीजन में फ्लॉप साबित हुए है। इंडियन प्रीमियर लीग के दो सीजन में 30 करोड़ रुपए की कीमत पाने वाले पंजाब के ऑलराउंडर बल्लेबाज युवराज इस टी-20 लीग में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल-9 के लिए खिलाडिय़ों को रिटेन करने की अंतिम समयसीमा 31 दिसंबर को शाम 5 बजे तक थी और दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने स्टार खिलाड़ी युवराज को टीम से रिलीज कर दिया। दिल्ली ने आठवें सीजन की नीलामी में पूरा जोर लगाकर युवराज को 16 करोड़ की कीमत पर खरीदा था जिससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।

इससे पहले आईपीएल-7 के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने युवी को 14 करोड़ की उस समय की सबसे बड़ी कीमत पर खरीदा था लेकिन एक साल बाद ही आरसीबी ने भी युवराज को रिलीज कर दिया था। आरसीबी के बाद दिल्ली ने भी युवराज को रिटेन नहीं किया और उन्हें रिलीज कर दिया।

आईपीएल-9 की नीलामी में उतरेंगे युवी
रिलीज होने के बाद युवराज अब आईपीएल-9 के लिए नीलामी में उतरेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों में अब कोई टीम युवराज पर इससे ज्यादा कीमत लगाती है या इससे कम कीमत पर उन्हें खरीदती है। युवराज का पिछले दोनों ही सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

आईपीएल में अच्छा नहीं रहा युवी का प्रदर्शन
युवराज 2015 में दिल्ली के लिए 14 मैचों में 19.07 के औसत से 248 रन ही बना पाए थे और उनके खाते में एक विकेट आया था जबकि 2014 के सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 34.18 के औसत से 376 रन बनाए थे और उन्हें पांच विकेट मिले थे। इससे पहले 2013 में उन्होंने 13 मैचों में 238 रन बनाए थे और छह विकेट लिए थे।

आरसीबी ने उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 2014 के लिए युवराज पर 14 करोड़ की कीमत लगाई और दिल्ली ने एक साल बाद 2015 में युवराज पर 16 करोड़ की कीमत लगा दी। युवराज को बेशक दिल्ली टीम ने रिलीज कर दिया है लेकिन इस 34 वर्षीय धुरंधर ऑलराउंडर के लिए फिलहाल सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम में चुन लिया गया है।

ये भी पढ़ें

image