नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह पिछले दो सीजन में फ्लॉप साबित हुए है। इंडियन प्रीमियर लीग के दो सीजन में 30 करोड़ रुपए की कीमत पाने वाले पंजाब के ऑलराउंडर बल्लेबाज युवराज इस टी-20 लीग में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल-9 के लिए खिलाडिय़ों को रिटेन करने की अंतिम समयसीमा 31 दिसंबर को शाम 5 बजे तक थी और दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने स्टार खिलाड़ी युवराज को टीम से रिलीज कर दिया। दिल्ली ने आठवें सीजन की नीलामी में पूरा जोर लगाकर युवराज को 16 करोड़ की कीमत पर खरीदा था जिससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।