23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल से बाहर हुआ टी-20 वर्ल्ड कप का हीरो सिमंस

उनकी जगह न्यूजीलैण्ड के मार्टिल गुप्टिल को मुंबई इंडियंस टीम में जगह दी गई है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Apr 14, 2016

Lendl Simmons

Lendl Simmons

मुंबई। अगले मैच से पहले मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है। मुंबई के स्टार प्लेयर लेंडल सिमंस पीठ में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैण्ड के मार्टिल गुप्टिल को टीम में जगह दी गई है। मुंबई के कोच रिकी पॉन्टिंग ने सिमंस के टीम से बाहर होने की जानकारी दी। पॉन्टिंग के मुताबिक सिमंस 8 से 10 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह गुप्टिल को टीम में रखा गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो रहे सिमंस ने पुणे के खिलाफ मैच खेला था। कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई ने बतौर ओपनर सिमंस की जगह पार्थिव पटेल को उतारा था। पार्थिव ने 20 गेंदों में 23 रन बनाए थे। फरवरी में हुए आईपीएल ऑक्शन में गुप्टिल को किसी ने नहीं खरीदा था। 50 लाख बेस प्राइस होते हुए भी गुप्टिल नहीं बिके थे। सिमंस वेस्टइंडीज की टीम की ओर से खेलते हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

मुंबई और केकेआर के मैच में सामने आए दिलचस्प आंकड़े

बुधवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। केकेआर को 12 मैचों में हार मिली है मुंबई इंडियंस के खिलाफ,जो किसी भी अन्य टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा है 13 पारियों के बाद मनीष पांडे ने आईपीएल में अर्धशतक बनाया। उन्होंने पिछली फिफ्टी 2014 के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगाई थी। 27 बार 50 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं गौतम गंभीर। आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज की 50 रन से ज्यादा की सबसे ज्यादा पारियां उनके नाम है। रोहित शर्मा ईडन गार्डन में 10 पारियों में 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। यहां उन्होंने पिछली दो पारियों में 98 और 50 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें

image