
Raj HC
जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने मई में प्रस्तावित आईपीएल क्रिकेट मैच के मामले में राज्य सरकार, बीसीसीआई एवं आरसीए को नोटिस जारी किया है। कार्यवाहक न्यायाधीश अजय रस्तौगी ने महेश पारीक की जनहित याचिका पर यह नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पारीक ने याचिका में कहा है कि जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पेयजल का गंभीर संकट है तथा जयपुर शहर का अधिकांश हिस्सा डार्क जोन में है। राजस्थान राज्य जलनीति-2010 का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पानी का पहला उपयोग पीने में उसके बाद क्रमश: मवेशी, कृषि और उद्योग के लिए किया जा सकता है। इसके बाद भी पानी शेष रहने पर उसका दूसरा उपयोग संभव है।
याचिका में कहा है कि आईपीसी मैचों के लिये स्टेडियम में 50 हजार लोगों के मनोरंजन के लिये करीब 80 लाख लीटर पानी की बर्बादी होगी। पारीक ने कहा कि राजस्थान में भी पानी के हालात महाराष्ट्र से बेहतर नहीं है। ऐसे में आईपीएल के मैच जयपुर कराने का फैसला उचित नहीं है। याचिका में यह भी कहा है कि यह मैच निजी स्तर पर होने के कारण सरकारी स्तर पर संरक्षण क्यों दिया जा रहा है।
Published on:
21 Apr 2016 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
