पुणे। आईपीएल-9 के 16वें मैच में पुणे के गेंदबाज भले ही रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के ज्यादा विकेट नहीं झटक सके, लेकिन उन्हें 185 रनों पर रोक दिया। पुणे में मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) 20 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाए। आरसीबी के लिए एबी डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा 83 रनों (45 गेंद, 6 चौका और 4 छक्का) की पारी खेली, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 80 रनों का योगदान दिया।