बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की इन दोनों खूब ट्रोलिंग हो रही है। इस पर एक्ट्रेस ने अब एक मजाकिया तस्वीर के साथ ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने हाल ही में काजोल के बारे में एक चौंकाने वाली घटना को दोबारा शेयर किया है, जिसे कुछ साल पहले एक नेटिज़न ने बताया था।
इस ट्रोलिंग के बीच, काजोल ने आज एक मजाकिया तस्वीर के साथ एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह मजाकिया चेहरा बना रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "जब आप उस स्तर की बकवास के लिए तैयार नहीं हैं और पुनर्गणना करने के लिए एक मिनट की आवश्यकता है.."
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने काजोल को लेकर एक पोस्ट शेयर की है,जिसके बाद लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, इस शख्स का भाई एक वेटर है और एक समय ऐसा था जब काजोल ने रेस्टोरेंट में उससे बद्तमिजी से बात की थी। इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए शख्स ने पोस्ट में लिखा, "कल काजोल अपने कुछ दोस्तों के साथ उस रेस्टोरेंट में आई जहां मेरा भाई काम करता था। रेस्टोरेंट में एक्ट्रेस को देखकर मेरा भाई बहुत खुश हुआ। डिनर होने के बाद काजोल ने मेरे भाई को बिल लाने के लिए कहा। इस दौरान मेरा भाई बस इतना कहना चाहता था कि काजोल उसके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आईं और वह उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है। इसके बाद काजोल ने कहा, 'हो गया? अब नौटंकी बंद करो और बिल लो!' इसके बाद काजोल ने रेस्टोरेंट के मैनेजर से मेरे भाई के जैसे लोगों को काम पर रखने के बारे में शिकायत कर दी। काजोल, तुम तो धन्यवाद भी नहीं कह सकीं।'
बता दें कि पहले भी इस शख्स ने ये पोस्ट शेयर किया था और अब इसने ऐसा दोबारा किया है। इसके बाद से ही एक्ट्रेस काजोल की ट्रोलिंग हो रही है।