लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री केट बेकिंस्ले ने अपनी उत्तेजक सेल्फी से प्रशंसकों की नींद उड़ा दी है। इस सेल्फी में वह अपने कुत्ते को दुलार करती भी नजर आ रही हैं। उनके इस सेल्फी की हॉलीवुड में काफी आलोचना भी हो रही है। कुछ लोग केट की इस सेल्फी का मजाक बना रहे हैं। वेबसाइट 'मिरर डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, अभिनेत्री ने अपने कुत्ते को दुलार करते हुए लगभग नग्न-सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है।