'फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने माना कि इन तस्वीरों से बहुत ज्यादा हल्ला और बवाल मचा, लेकिन मैंने इसे सिर्फ मजाक में शेयर किया था। बीते साल दिसंबर में बच्चे को जन्म देने के बाद उन्होंने अपना वजन कम किया था और इसलिए किम ने ये सेल्फी साझा की थी। किम ने कहा कि इन तस्वीरों को पोस्ट करते समय उन्होंने यह सोचा भी नहीं था कि इतना हंगामा होगा। वह कहती हैं, "मैं पूरी तरह ढकी थी। मैंने अपने बदन को सेंसर पट्टियों से ढका था। एक पट्टी बिकनी का काम कर रही थी। मैं इसे पूरी तरह मजाक मानती हूं।"