
जयपुर। घर को साफ-सुथरा रखना और चमकाना सभी चाहते हैं। जल्दबाजी में और में कई बार लापरवाही के कारण हम कुछ ऎसे काम कर बैठते हैं जिनसे बाद में निपटना मुश्किल हो जाता है।
ऎसा ही कई बार किचन में हो जाता है। हम ना चाहते हुए भी कई बार रसोई में कुछ चीजें जल जाती है। इसके कारण हमें कई दिक्कते उठानी पड़ती हैं।
आज हम आपको ऎसी कुछ खास टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से किचन की गंदी और चिपचिपे बर्तनों को साफ कर पाएंगी।
अगर आप चाहती हैं कि आपके किचन में इस्तेमाल होने वाले सारे बरतन हमेशा चमकते हुए दिखें तो अपनाएं कुछ घरेलू उपाय।
प्रेशर कुकर के अंदर की कालिख को हटाने के लिए पानी में थोड़ा-सा सिरका मिलाकर उसे उबालें।
चिकने तेल के डिब्बों को रीठा पाउडर और खट्टे दही को जरा-सा मिलाकर अच्छी तरह से हिलाकर साफ करें। डिब्बे की चिकनाई और बदबू भी दूर होगी।
तांबे और पीतल के बर्तनों को जरा सा अमचूर पाउडर लेकर रगड़ने से ये बर्तन चमक जाएंगे।
छौंक के कारण जमी चिकनाई को इथर की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है।
रसोई के नालों और डस्टबिन में फिनाइल और हारपिक से साफ करें।
रसोई के नालों की बदबू और गंदगी को साफ करने के लिए इन नालों में महिने में एक बार तेेजाब डाल कर साफ करें।
गैस के आसपास ज्यादा सामान ना रखे ताकी छौक की वजह से ये चीजें गंदी होने से बच सके।
सुखे वीम की मदद से आप रसोई की टाइल्स को चमका कर साफ कर सकते हैं।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
