इस खास अवसर पर युवराज सिंह ने बताया कि, 'वो धोनी' को भी इस मौके पर बुलाना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। एक समाचार चैनल के मुताबिक, युवी से जब धोनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'धोनी किसी का फोन नहीं उठाता, वो अभी शायद बिजी है और कितना भी फोन कर लो फोन नहीं उठाता है।'