अन्य खेलों में भी दिखाई प्रतिभासंगकारा की पहचान भले ही
क्रिकेट से बनी हो लेकिन यह उनकी पहली पसंद नहीं थी। स्कूल के दिनों में वे
बैडमिंटन, टेनिस, स्विमिंग और टेबल टेनिस के शानदार खिलाड़ी थे। बैडमिंटन और टेबल
टेनिस में तो वे अपने देश का जूनियर लेवल पर प्रतिनिधित्व भी कर चुके
हैं।
एमसीसी में लेक्चर देने वाले सबसे युवा खिलाड़ीकुमार संगकारा ने 2011 में
लॉर्ड्स में एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पर लेक्चर दिया था। ऎसा करने वाले वे दुनिया
के सबसे युवा खिलाड़ी हैं और एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें रिटायरमेंट से पहले ही यह
सम्मान मिला। इस दौरान उन्होंने जो लेक्चर दिया उसे श्रीलंका में अंग्रेजी विषय के
पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बनाया गया।
भलाई की सप्लाई में भी आगेक्रिकेट के मैदान में रन बरसाने के अलावा
संगकारा दान करने में भी आगे हैं। वे अपनी पत्नी येहाली के साथ मुरलीधरन के
फाउंडेशन से भी जुड़े हैं। यह फाउंडेशन सुनामी और भूकंप जैसी आपदाओं में लोगों की
मदद करता है। वे आईसीसी और संयुक्त राष्ट्र के साझा कार्यक्रम "थिंक वाइज
इनिशिएटिव" के सदस्य भी हैं।
जैसा पिता वैसा ही बेटासंगकारा के पिता एक
वकील हैं। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए संगकारा ने कोलंबो यूनिवर्सिटी से लॉ की
पढ़ाई की, हालांकि क्रिकेट के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। संगकारा की शादी
येहाली से हुई और उनके दो जुड़वा बच्चे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में बनाए जोरदार रिकॉर्डसंगकारा का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 319
रन है। इसके अलावा उनके नाम 11 दोहरे शतक हैं और वे डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड(12) से
केवल एक कदम पीछे रहे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने महेला जयवर्द्धने के साथ मिलकर
624 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की।