एक सूत्र ने उनकी शादी की योजना के बारे में 'हैलो' पत्रिका को बताया, "जोशुआ ग्रीस में अपने दोस्तों को इटली में शादी करने की उनकी योजना के बारे में बताते आ रहे हैं।" सूत्र ने कहा, "जोशुआ इस वक्त ग्रीस के सिफनोस द्वीप, जबकि काइली लंदन में हैं।" दोनों की पहली मुलाकात पिछले साल सितंबर में जोशुआ के टेलीविजन शो 'गालावैंट' में हुई थी।