15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह नहीं छोड़ेंगे गुजरात क्रिकेट का अध्यक्ष पद

जीसीए के उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी ने गुरुवार को कहा कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।

2 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Jan 05, 2017

Amit Shah

Amit Shah

अहमदाबाद। लोढा समिति की रिपोर्ट को उच्चतम न्यायालय से मान्यता मिलने के बाद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पद छोडऩे की अटकलों के बीच जीसीए के उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी ने गुरुवार को कहा कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।

नाथवाणी ने यहां एक गुजराती समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि शाह, जिन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके स्थान पर जीसीए का अध्यक्ष पद संभाला था, को लोढा समिति के प्रतिबंधों के कारण पद छोडऩा पड़ेगा। मुझे भी ऐसा करने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम दोनों न तो 70 साल से अधिक उम्र के हैं न ही हममें से कोई भी नौ साल से अधिक समय तक जीसीए में पद पर रहा है। इसके अलावा न तो शाह मंत्री अथवा किसी सरकारी पद पर हैं न ही मैं। वह गुजरात के विधायक हैं और मैं राज्यसभा सांसद।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सभी क्रिकेट संघों को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का सम्मान करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की गलती का खामियाजा पूरे क्रिकेट को भुगतना पड़ रहा है। क्रिकेट देश की धड़कन की तरह है। अब अदालत के फैसले से चीजें ठीक होंगी। जो इसे नहीं मानेगा, उसे सजा भी भुगतनी पड़ेगी। अदालत के निर्णय के मद्देजनर शुक्रवार को संघ की एक बैठक भी होगी।

कर्नाटक क्रिकेट ने चुने नए पदाधिकारी
बेंगलूरु। कर्नाटक क्रिकेट संघ (केएससीए) ने सर्वोच्च अदालत के दो जनवरी को आए ऐतिहासिक फैसले के बाद अपने पदों से इस्तीफा देने वाले संघ के पदाधिकारियों के स्थान पर गुरुवार को नए पदाधिकारी चुन लिए हैं। सर्वोच्च अदालत के दो जनवरी को आए फैसले के बाद केएससीए के अध्यक्ष आनंद, सचिव ब्रजेश पटेल और कोषाध्यक्ष पाई ने अपने पदों को तुरंत प्रभाव से छोड़ दिया था।

संघ ने इनके स्थान पर राज्य के पूर्व स्टार क्रिकेटर संजय देसाई, मध्य क्रम के बल्लेबाज सुधाकर राव तथा पूर्व रणजी ऑलराउंडर श्रीनिवास मूर्ति को नियुक्त किया है। संघ ने एक बयान में बताया कि देसाई को केएससीए का अध्यक्ष, राव को सचिव, जबकि मूर्ति को नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति अंतिरिम अवधि के लिए है। बयान में बताया कि राज्य के पूर्व क्रिकेटर रघुराम भट्ट और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज तिलक नायडू को नए चयनकर्ता बनाया गया है।

ये भी पढ़ें

image