
पूरे दिन रसोई से बाहर रह कर भी आप कुछ अच्छा और टेस्टि बना सकते हैं। ये है बेहद ही आसान और यम्मी रेसिपी जिसमें गैस जलाने की भी जरूरत नहीं है।
सामग्री : मेरीगोल्ड बिस्किट-15 पीस, गुनगुना दूध-एक कप, कॉफी पाउडर-1/2 छोटा चम्मच, कोको पाउडर-एक बड़ा चम्मच, पिसी शक्कर-एक बड़ा चम्मच, मैदा-2 बड़ा चम्मच, चॉकलेट सॉस-एक बड़ा चम्मच, चॉकलेट वर्मिसेली-एक बड़ा चम्मच सजाने के लिए।
यंू बनाएं : दूध में शक्कर, कोको पाउडर, मैदा और कॉफी पाउडर मिलाएं। इसमें मेरी बिस्किट को अच्छी तरह से डिप करके एक के ऊपर एक जमाते जाएं। अब इसे सेट होने के लिए फ्रि ज में रखें। दो घंटे बाद फ्रिज में से निकाल कर तेज चाकू से लंबाई मे काटें। कटे केक को एक प्लेट में रखें। चॉकलेट सॉस से हैप्पी मदर्स डे लिखें। चॉकलेट वर्मिसेली से सजाएं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
