22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉपलेस सेल्फी पर महिला पुलिस अधिकारी सस्पेंड, खतरनाक हुई ये दीवानगी

सेल्फी का बुखार सिर चढ़कर बोला, टॉपलेस सेल्फी वायरल होने से महिला पुलिस कर्मी हुई संस्पेड। जानिए सेल्फी का खतरनाक सच...

2 min read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Apr 29, 2016


सेल्फी की दीवानगी लोग के सिर चढ़ कर बोल रही है। हाल ही एक महिला पुलिस कर्मी ने टॉपलेस सेल्फी डाल सनसनी मचा दी। हालांकि इसे सस्पेंड किया जा चुका है। मेक्सिको की इस महिला पुलिसकर्मी की एक टॉपलेस सेल्फी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पेट्रोलिंग के दौरान उसने ये सेल्फी ली। इस सेल्फी में पुलिस अधिकारी नीदिया ग्रेशिया पुलिस वैन की बैक सीट पर टॉपलेस होकर पाउट्स करती नजर आ रही हैं और अपनी बंदूक को उन्होंने टांगों पर रखा है।

बोलीं- मैं दिल से गलती स्वीकार करती हूं
सेल्फी पर मचे बवाल के बाद फेसबुक पर पोस्ट लिखकर नीदिया ने माफी मांगी। उसने कहा- मैं स्थानीय पुलिस फोर्स और जनता से माफी मांगती हूं। अपने अनैतिक व्यवहार के लिए मैं शर्मिंदा हूं। हम इंसान हैं और हम सब गलतियां करते हैं। मैं दिल से अपनी गलती स्वीकार करती हूं।

सेल्फी से क्या-क्या हुआ
सेल्फी का फीवर पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में किए हुए है। कहीं इससे नौकरी जा रही है, तो कहीं जान। ऐसा ही एक मामला है महज 17 साल की रशिया की रहने वाली जीनिया लगनातयेवा का, जो अपने दोस्तों को हैरतअंगेज सेल्फी से इंप्रेस करने करने के चक्कर में 28 फीट ऊंचे पुल पर लटक गईं, लेकिन तभी जीनिया का बैलेंस बिगड़ा और वह बिजली की तार पर जा गिरी और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

सर्वे में खुलासा, एक हफ्ते में 5 घंटे सेल्फी लेने में गुजारती हैं लड़कियां
एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि युवतियां दिन में कम से कम 48 मिनट से लेकर सप्ताह में पांच घंटे, 36 मिनट तक का समय सेल्फी लेने में गुजारती हैं। अच्छी सेल्फी लेने में इतना समय मेकअप, सही लाइट और सही एंगल तलाशने के चलते लगता है। सर्वे में सामने आया कि बाथरूम और कार में
सेल्फी लेने का फैशन है। खुलासा हुआ कि लगभग 22 फीसदी महिलाओं ने कहा कि सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरों को लाइक मिलने से उनका उत्साह बढ़ता और इसीलिए वह ज्यादा से ज्यादा सेल्फी खींचती हैं। सेल्फी स्टीम से ग्रस्त हैं आज के युवा और महिलाएं।

खतरनाक और थ्रिलर सेल्फी का क्रेज
लोगों के दिमाग पर खतरनाक और थ्रिलर सेल्फी का क्रेज चढ़ा हुआ है। गौरतलब है कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दुनिया भर में शार्क के हमलों से ज्यादा सेल्फी लेने का कारण लोगों की मौत हुई।

लव रिलेशन के लिए खतरनाक है सेल्फी
एक स्टडी में सामने आया है कि आपकी एक सेल्‍फी आपके अच्‍छे खासे लव रिलेशन का बंटाधार कर सकती है। फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों के अनुसार, कोई व्यक्ति सोशल साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अधिक सेल्फी डाल रहा है तो इससे उनके लव रिलेशन में खटास आने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें

image