सिडनी। आस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क हमवतन महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं।
स्टार्क ने शुक्रवार को यहां एक सादे समारोह में एलिसा के साथ विवाह किया। स्टार्क और एलिसा की मुलाकात नौ वर्ष पहले हुई थी और अब वह विवाह बंधन में बंध गए हैं।
ये भी पढ़ें
एक रिपोर्ट के अनुसार 26 वर्षीय स्टार्क ने बिना किसी शोर-शराबे के एक सादे समारोह में एलिसा के साथ विवाह किया। समारोह में स्टार्क के कुछ साथी खिलाडिय़ों के अलावा करीबी रिश्तेदार और मित्र उपस्थित थे।